Breaking





Jun 23, 2024

सैकड़ो वर्ष प्राचीन शिव मंदिर पर मड़राया खतरा, ग्रामीण लामबंद

 


करनैलगंज /गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित व करीब 300 वर्ष पुराने शिव मंदिर के अस्तित्व पर आए संकट को देखकर सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रेल विभाग के जिम्मेदारों के समक्ष अपना  विरोध दर्ज कराया। बताते चलें कि करनैलगंज क्षेत्र के रिसाला रेलवे क्रॉसिंग के पास लगभग 300 वर्ष पुराने सदाशिव मंदिर के अस्तित्व पर खतरा मंडराता देखकर क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने एकत्रित होकर अपना विरोध जताया साथ ही साथ रेल विभाग के जिम्मेदारों के समझा अपनी मांग रखी।   करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। रिसाला स्थित सदाशिव मंदिर के समीप रेलवे की ओर से  मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है। तथा जल निकासी की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई है। ऐसे में मंदिर प्रांगण के भीतर बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिस मंदिर के अस्तित्व को  खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में आज सैकड़ो लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन जाते हैं। तथा अपनी मांगे रखी है।

No comments: