Breaking








Jun 10, 2024

करनैलगंज: पत्रकार के पिता को दी गई श्रद्धांजलि

करनैलगंज/ गोण्डा- साहित्यिक संस्था 'बज़्मे शामे ग़ज़ल' की एक शोक गोष्ठी मोहल्ला सदर बाज़ार बक़ाई प्रेस पर आयोजित हुई। ज़की बक़ाई ने अध्यक्षता व याक़ूब सिद्दीक़ी 'अज़्म' ने संचालन किया।महामंत्री मुजीब सिद्दीक़ी ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया।जिसके तहत वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह के पिता स्व० लल्लू सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।साथ ही प्रसिद्ध विद्वान मुफ्ती हबीबुल्लाह खां नईमी और प्रसिद्ध कम्युनिस्ट लीडर अतुल कुमार अनजान को भी श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में गणेश तिवारी 'नेश',अब्दुल गफ्फार ठेकेदार, कय्यूम सिद्दीकी, डॉ० असलम,मौलाना उवैस क़ादरी, नियाज़ क़मर,हरीश शुक्ल, सन्त राम सिंह,मुबीन मंसूरी,कौसर सलमानी,साबिर गुड्डू,अल्ताफ राईनी,वीरेंद्र तिवारी बेतुक,अजय श्रीवास्तव,अवधराज वर्मा,रशीद माचिस, उत्तम शोला,अहमद रज़ा व समी बक़ाई आदि मौजूद रहे।ज़की बक़ाई के अध्यक्षीय संबोधन पर गोष्ठी संपन्न हुई।

No comments: