स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम करन के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
बहराइच। स्थानीय सेनानी भवन सभागार में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षा हेतु श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि के अन्तर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम करन के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम सम्पादित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेनानी के पुत्र बाबूलाल वर्मा ने कहा कि उनका जन्म 1915 में ब्लाक पयागपुर ग्राम रजुवापुर के रहने वाले राम शंकर के घर हुआ। इनकी माता का नाम इन्दिरावती था। उनकी शिक्षा दीक्षा प्राथमिक स्तर पर ग्रामीण परिवेश में हुई। पूज्य बापू महात्मा गांधी जी से प्रभावित होकर पंडित वैद्य भगवान दीन मिश्र के नेतृत्व में 1937 में वें कांग्रेस में शामिल हुए। संगठन संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व में वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन और करो या मरो के आवाहन के साथ वह गिरफ्तार किए गए। बहराइच जिला जेल में दस माह की कठोर कैद और पचास रुपए जुर्माने की सजा भोगी किन्तु अंग्रेजों के सामने झुके नहीं। संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात वह लगातार देश सेवा, सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में लगे रहे और आजीवन स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों की सहायता करते रहे। 2007 में उन्होंने अपना नश्वर शरीर त्यागा, आज भी उनके गांव में पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी द्वारा उदघाटित उनका स्मारक एवं शिलालेख मौजूद हैं। उनके परिवार में वीरांगना गीता देवी, पुत्र बाबूलाल वर्मा, बहन श्यामराजी सहित भरा पूरा परिवार मौजूद हैं। अन्त में इस अवसर पर सभी सेनानी उत्तराधिकारियों ने संकल्प लिया कि जुलाई माह में अपने पूर्वजों के सम्मान में एक वृक्षारोपण जिले के सभी सेनानी उत्तराधिकारी अपने घरों या खेतों में करेंगे। कार्यक्रम में वजीरगंज गोण्डा निवासी शिव कुमार कौशल, तुलसी राम मौर्या, विशेश्वर नाथ अवस्थी, लवकुश, शिव नारायण, फूलमती देवी, बदलूराम गौतम, मुन्ना भैया, आदित्य भान सिंह, अंगनू राम, मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम सेनानी उत्तराधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment