Breaking





Jun 23, 2024

बजरंग पूनिया एक बार फिर से निलंबित, नाडा ने की अनुशासनात्मक कार्यवाही ।

भारतीय खिलाड़ियों पर निगरानी रखने‌ वाली राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने पहलवान बजरंग पूनिया को निंलंबित कर दिया है और साथ ही नोटिस भी भेजा है। पिछले एक -डेढ़  वर्षों से कुश्ती जगत में आया भूचाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है
  ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने मार्च में सोनीपत में हुए राष्ट्रीय परीक्षण के समय भी डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना नहीं दिया था, जिसके बाद नाडा ने यह कदम उठाया है। हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए बजरंग पूनिया को 11 जुलाई तक का समय दिया गया है।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व5 मई को भी नाडा ने बजरंग को निलंबित कर दिया था। परंतु जब पिछली बार नाडा ने बजरंग को निलंबित किया था,  उनका निलंबन अनुशासनात्मक पैनल द्वारा रद्द कर दिया गया था, क्योंकि समय उनको पूर्व में नोटिस जारी नहीं किया गया था। अब नाडा ने निलंबन के आदेश के साथ बजरंग पूनिया को नोटिस भी जारी कर दिया है।

बीते 10 मार्च को ओलिपिंक खेलों में हिस्सा लेने के लिए हुए एशियन क्वालिफायर्स के राष्ट्रीय परीक्षण के दौरान नाडा ने बजरंग से अपने मूत्र का नमूना देने के लिए कहा था। परंतु बजरंग ने नमूना देने से साफ मना कर दिया

No comments: