Breaking








Jun 9, 2024

विकलांग महिला द्वारा दबंगों के कब्जे से रास्ता खाली कराने की मांग

 विकलांग महिला द्वारा दबंगों के कब्जे से रास्ता खाली कराने की मांग

बहराइच। दबंगों द्वारा विकलांग महिला के घर का रास्ता अवरूद्ध कर देने व खंड़जे का रास्ता पटने न देने के चलते महिला द्वारा उप जिलाधिकारी को शिकायत की गई है। महिला की मांग है कि राजस्व व पुलिस टीम मिलकर रास्ता कायम कराया जाये अन्यथा कलेक्टेªट पर अनशन करने को बाध्य होगी। मामला तहसील कैसरगंज थाना हुजूरपुर के बैसनपुरवा नेवासी का है। जहां विकलांग महिला क्षमा पत्नी रामरंग ने एसडीएम कैसरगंज को शिकायती पत्र देकर कहा है कि वह विकलांग महिला है। उसके घर से बाहर जाने का रास्ता पूर्वजों के समय से काबिज था। जिस पर गांव के ही पांच लोग जबरन कब्जा जमाए है। घर के उत्तर तरफ एक चकमार्ग की पटाई हुई है। उसके आगे इन दबंगों द्वारा सड़क पर कब्जा किया गया है। जिससे सड़क की पटान नहीं हो पा रही है। जिसके चलते पीड़िता का रास्ता बाधित है। महिला ने कहा है कि दबंग बहुत सर्कस किस्म के व्यक्ति है। पीड़िता ने बताया कि उनके यहां आगामी 3 जुलाई को बेटी की शादी है। रास्ता न होने से समस्या होगी। परिवार के लोग जैसे ही इस रास्ते से निकलते है विपक्षी लाठी डण्डा लेकर दौडा लेते है। पीडिता ने मांग की है कि राजस्व व पुलिसकर्मियों द्वारा रास्ते की पैमाइश कर दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाये अन्यथा कलेक्टेªट स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन को बाध्य होगी।

No comments: