Breaking








Jun 9, 2024

तपिस का दौर अभी बाकी, फिर पारा पहुंचा 44

 तपिस का दौर अभी बाकी, फिर पारा पहुंचा 44

बहराइच। बीते दिनों आंधी पानी व बारिस के बाद मौसम ने एक बार फिर पल्टी मारी है। भीषण गर्मी व तपिस से लोग एक बार फिर परेशान होने लगे है। रविवार को एक बार फिर पारा बढ़कर 44 डिग्री सें.पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बहुत जरूरतवश ही लोग घर से बाहर निकले। गौरतलब हो कि मौसम एक बार फिर पलटी मार चुका है। भीषण गर्मी व तपिस का दौर शुरू हो चुका है। तापमान में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। रविवार को पारा बढ़कर 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी 12 जून तक भीषण गर्मी व तपिस का दौर जारी रहेगा। लोगों को अभी गर्मी का रौद्र रूप कुछ दिनों तक और देखने को मिल सकता है। ज्ञातव्य हो कि बीते दिनों तेज आधी व बारिस के बाद लोगों को एक दो दिनों तक गर्मी से निजात मिली थी। बावजूद इसके गर्मी ने फिर से अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। तेज हवाओं के चलते भीषण गर्मी लू बनकर लोगों को चुभ रही है। आने वाले प्री मानसून बरसात तक लोगों को गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम 25 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। आर्द्रता 26 प्रतिशत रही। जबकि 4 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवाएं लोगों को लू बनकर झुलसाती रही।

No comments: