Breaking





May 31, 2024

एसपी ने पुलिस बल के साथ किया दरगाह शरीफ मेले का निरीक्षण, लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

 एसपी ने गोष्ठी कर सभी सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ट्रैफिक डायवर्जन का कड़ाई से हो पालन

मेले में आने वाले जायरीनों को न हो कोई परेशानी  

बहराइच। पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा दरगाह शरीफ मेला कैम्प कार्यालय में सैय्यद सलार मसूद गाजी के दरगाह पर लगने वाले एक माह के जेठ मेले में ड्यूटी से सम्बंधित समस्त राजपत्रित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की। जेठ मेला को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दरगाह मेले में बड़ी संख्या में बच्चे, महिला व पुरुष जायरीनों के पहुंचने की सम्भावना है। एसपी ने निर्देश दिया कि आपकी जहां पर भी ड्यूटी लगाई गयी है उस प्वाइंट को देख लें और अपनी ड्यूटी को भली भांति समझ लें, साथ ही ड्यूटी प्वाइंट पर यदि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई प्रबन्ध आवश्यक हो तो उसे समय से करा लें। यातायात व्यवस्था की चर्चा करते हुये निर्देश दिये गए कि ट्रैफिक डायवर्जन की जो योजना बनाई गयी है, उसका कड़ाई से पालन करायें। डायवर्जन प्लान का मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जाय। पार्किंग व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्किंग की व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रहनी चाहिये। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति कदापि न बनने पाए। मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में क्रेन की व्यवस्था की जाये ताकि खराब एवं गलत पार्क वाहनों को समय से हटाया जा सके। कहीं भी यातायात बाधित नहीं होना चाहिये, इसमें बैरियर, पार्किंग, डायवर्जन ड्यूटी में लगे पुलिस बल का अहम योगदान है। सम्बंधित विभाग व मेला प्रबंधन कमेटी से समन्यवय स्थापित कर मेला परिसर मे प्रकाश व्यवस्था, समुचित साफ-सफाई व शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु थाना प्रभारी व मेला प्रभारी को निर्देशित किया गया। मेला के सभी दुकानदारों को विद्युत कनेक्शन के समय विशेष सावधानी बरतने के साथ साथ कही पर तार को खुला न छोड़ने एवं सभी दुकानदार अपने अपने दुकानों पर आग बुझाने के यंत्र, पर्याप्त मात्रा में पानी व बालू को रखना सुनिश्चित करें, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके। भीड़-भाड़ में महिलाओं की सुरक्षा हेतु वर्दी में पुलिस बल के साथ-साथ सादे वस्त्रों में भी पर्याप्त महिला पुरुष आरक्षी की तैनाती की गई है, जो पूर्ण मनोयोग से सतर्क रहकर अराजक तत्त्वों पर नजर रखते हुए ड्यूटी संपादित करेंगे। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारीगण, निरीक्षक एलआईयू, टीएसआई, अग्निशमन अधिकारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे। गोष्टी के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस बल के साथ दरगाह शरीफ मेले का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

No comments: