Breaking












May 23, 2024

कर्नलगंज: सुकई की गैर इरादतन हत्या में जेल भेजे गए शत्रोहन व तिलकराम,गोनवा गांव की घटना




गोण्डा–13 फरवरी को वादी छोटू पुत्र अग्गूराम निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा द्वारा थाना थाना कटराबाजार को सूचना दिया कि विपक्षीगण प्रार्थी के दरवाजे के तरफ जबरन दरवाजा लगा रहे है विरोध करने पर विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जातीसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे से मारा पीट कर मेरे परिवार के कई लोगो को घायल कर दिये। जिससे सुकई का दवा इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम शत्रुधन आदि 05 नामजद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.05.2024 को थाना कटराबाजार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासोपरान्त 02 और नामजद अभियुक्तो 01. शत्रोधन, 02. तिलकराम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. शत्रोहन उर्फ शत्रोधन पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

02. तिलकराम उर्फ तिलकू पुत्र रमई निवासी लखनापुर मौजा गोनवा थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 145/2024, धारा 147, 323, 304, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)VA एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 सुरेश कुमार सिंह 

02. का0 विकास यादव

03. का0 जमुना प्रसाद


No comments: