Breaking





May 31, 2024

स्वरोजगार से स्वावलंबी एवं समृद्धि होंगी महिलाएंः एलडीएम

 स्वरोजगार से स्वावलंबी एवं समृद्धि होंगी महिलाएंः एलडीएम

तेजवापुर के टेड़वा बसंतापुर स्थित आरसेटी में प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन

बौंडी, बहराइच। शुक्रवार को तेजवापुर ब्लाक के टेड़वा बसंतापुर स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अचार व मसाला का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 26 प्रशिक्षणार्थियों को एलडीएम जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम जितेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को स्वावलंबन एवं समृद्धि बनाने के लिए कारगर साबित होगा। इस प्रशिक्षण से महिलाएं घर में रहकर के स्वरोजगार से अपने जीवन को खुशहाल एवं समृद्ध बना सकती हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक खाता व जमा निकासी की अतिरिक्त सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है इसी क्रम में आरसेटी के जरिए बेरोजगार युवक एवं युवतियों को प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। जो युवाओं के लिए कारगर साबित हो रहा है। इस मौके पर आरसेटी निदेशक रीती कुमारी, राजेश कुमार, अरविंद मिश्रा, जिला वित्तीय सलाहकार वेद प्रकाश शुक्ला व प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

No comments: