Breaking





May 31, 2024

जोन प्रतियोगिता के लिए 17 खिलाड़ी हुए चयनित, लखनऊ में करेंगे प्रतिभाग

 जोन प्रतियोगिता के लिए 17 खिलाड़ी हुए चयनित, लखनऊ में करेंगे प्रतिभाग

बहराइच। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजन में अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जोन टीम का चयन स्थानीय इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल के माध्यम से किया गया। ट्रायल में बहराइच जोन की सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर व बहराइच के खिलाड़ीयो द्वारा ट्रायल दिया गया। डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव इशरत महमूद खान ने बताया कि चयन प्रक्रिया में जोन टीम के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जबकि 5 खिलड़ियों को स्टैंडबाई में रक्खा गया है। ट्रायल में खिलाड़ियो की प्रतिभा का प्रदर्शन देखकर यह चयन किया गया। इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को चयनकर्ता द्वारा बारीकी से समझ कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिविर में अनुशासन से लेकर उनके खेलने की क्षमता, संयम सहित अन्य सभी जरूरी मापदंडों की परख करने के बाद खिलड़ियों का चयन किया गया। ट्रायल में यूपीसीए की तरफ से ऑब्जर्वर के रूप में  रंजीत यादव, स्कोरर रितेश घोष व अंपायर की भूमिका में सतेंद्र सिंह व अभय भानु मौजूद रहे। इस दौरान डीसीए लखीमपुर के सचिव अभिषेक शुक्ला, डीसीए बहराइच के अध्यक्ष अमित ठाकुर, वरिष्ट उपाध्यक्ष शेख जहीरुद्दीन सहित सैकड़ो खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।

No comments: