Breaking























Apr 15, 2024

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को आवंटित किया गया बीट

 मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मियों को आवंटित किया गया बीट

एसपी द्वारा पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में गोष्ठी का आयोजन

बहराइच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिला पुलिसकर्मियों को फील्ड में अधिक से अधिक तैनाती के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थानों व कार्यालयों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों को बीट आवंटित किया गया व पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती का उद्देश्य पुलिसिंग को बेहतर बनाना है। उनकी तैनाती से कई समस्याओं का समाधान होगा। दम्पतियों में होने वाले मारपीट में महिला पुलिसकर्मी हर 15 दिन में मौके पर जाकर उनकी धर की स्थिति का आंकलन करेगी। यदि विधिक कार्रवाई की जरूरत होगी तो उसकों भी सुनिश्चित किया जायेगा। पूर्व में हुई घटित घटनाओं पर पीड़ितों के घर जाकर पारिवारिक सदस्यों की कांउन्सलिग की जायेगी। उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं के प्रति सचेत करने व उनमें आत्मविश्वास की भावनओं को जागृत करने के उद्देश्य से महिला पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से चौपाल आयोजित करें। गोष्ठी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों से होने वाली समस्याओं के बारे में फीड बैक लिया तथा शिकायतों के निस्तारण का भी आश्वासन दिया।

No comments: