रेलवे द्वारा रास्ता बंद करने को लेकर भड़के मोहल्लावासी
प्रदर्शन कर रास्ता खोलने की मांग
बहराइच। रेलवे द्वारा मोहल्ले के मुख्य मार्ग को बंद किये जाने के चलते मोहल्लेवासियों को गुस्सा भड़क उठा। मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर मार्ग खोलने की मांग की। ज्ञातव्य हो कि शहर के नई बस्ती बख्शीपुरा को जाने वाले मुख्य मार्ग को रेलवे द्वारा बैरीकेटिग लगाकर बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लगभग हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोगों को आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों को पुलिस लाइन रेलवे क्रासिंग से घूमकर आना जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों का कीमती समय बर्बाद हो रहा है और लोग जाम में खड़े रहते है। आक्रोशित लोगों ने सांसद प्रत्याशी आनन्द गोड व एमएलसी डा.प्रज्ञा त्रिपाठी के आवास पर पहुंचकर मार्ग बंद करने को लेकर नाराजगी जतायी व खोलवाने की मांग की। मोहल्लेवासियों का कहना था कि कई वर्षों से रेलवे क्रासिंग खोलने की मांग की जा रही है। जिस पर न तो रेलवे प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करवा पा रहा है। रेलवे द्वारा वैकल्पिक मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने यह भी बताया कि मोहल्ले के बूथों पर हमेशा भाजपा प्रत्याशी की ही जीत होती है। बावजूद इसके जनप्रतिनिधि उदासीनता दिखा रहे है। इस मौके पर मनीराम वर्मा, सभासद अखिलेश यादव गोले, पी.के.सिंह, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, सत्यदेव मिश्रा, दीपू सिंह, महेश पाठक, दद्दू मिश्रा, श्यामलाल दूबे, दिनेश श्रीवास्तव, अंकुरेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment