माफिया मुख्तार की मौत के बाद उनकी मगफिरत को लेकर मदरसे में कुरान ख्वानी
विधायक अब्बास अंसारी की रिहाई को लेकर की गई दुआएं
बहराइच। शहर में संचालित एक मदरसे में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनकी मगफिरत को लेकर कुरान ख्वानी आयोजित की गई तथा जेल में बंद माफिया के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की रिहाई को लेकर दुआएं की गई। थाना दरगाह अन्तर्गत सलारगंज में संचालित मदरसा सुल्तालुन उलूम में मौलाना ने बच्चों के साथ कुरान ख्वानी की। गौरतलब हो कि बीते दिनों मऊ के पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में हालत बिगड गई थी। जहां बांदा मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिस पर मंगलवार को मदरसे में कुरान ख्वानी की गई तथा उनके पुत्र मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के लिए दुआए की गई। मदरसा के प्रबन्धक सिराज मदनी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के परिजनों ने उनकों जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल हम लोगों ने उनकी मरफिरत को लेकर कुरान ख्वानी आयोजित की है तथा उनके पुत्र अब्बास अंसारी की रिहाई के लिए दुआंए की है।
No comments:
Post a Comment