Breaking





Feb 3, 2024

भीषण सड़क हादसे में बाल बाल बचे लोग ई रिक्शा सहित कई बाईक छतिग्रस्त

 टायर फटने से चौराहे पर पलटा गन्ना लदा ट्रक दो घण्टे लगा रहा जाम

बहराइच /गजाधारपुर ,फखरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पारले मिल  गन्ना ले जा रहा लोड ट्रक  नंबर यू पी 32 इ एन6884 चौराहे पर पहुँचते ही टायर फटने से पलट गया जिससे लोगो मे अफरा तफरी मच गई हादसे में एक ई रिक्शा तथा पांच मोटरसाइकिल राधे,लाल सिंह,राजकुमार समेत कई लोगो की गाड़िया ट्रक के नीचे दब कर बुरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई इसकी सूचना फैलते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए सूचना पाते ही  थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित कानूनगो राम मनोहर यादव  पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य चालू करवाया वहां पर मौजूद सैकड़ो लोग बचाव राहत कार्य में लग गए  घण्टो बाद पहुंची जेसीबी व किरान का भी बस नहीं चला जंजीरे पट्टे टूटते रहे अन्ततो  ग्रामीणों व पुलिस ने ही कड़ी मशक्कत कर गन्ने को किसी तरह हटाए उसके बाद जेसीबी ने ट्रक को उठाकर  चौराहे से अलग हटाए अभी तक पूरा गन्ना चौराहे से साफ नहीं हो पाया है कुछ लोगों के मुताबिक कई लोगो के  अंदर दबे होने की शंका भी जताई जा रही थी मगर कोई जनहानि नही हुई।दो घण्टे की कड़ी मसक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की जा सकी कई किलो मीटर लम्बा जाम लगा रहा एसडीएम एसओ ने बताया कोई जनिहानी नही हुई है मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। यातायात बहाल करा दिया गया है।वही लखनऊ बहराइच मार्ग पर ही स्थित शिवराजपुर मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो नंबर यू पी 14 सी एफ 1579 कुत्ता बचाने के चक्कर में पलट गई लेकिन किसी के भी जान माल का खतरा नहीं हुआ।


No comments: