Breaking





Feb 14, 2024

चोर गिरफ्तार,गहने बरामद

 


गोण्डा–पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना इटियाथोक पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0 - 48/24 व 56/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक, जनपद- गोंडा से सम्बन्धित प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त- 01. जुबेर अली पुत्र ताहिर निवासी कर्मडीह कला दर्जीजोत थाना इटियाथोक गोण्डा को इटियाथोक रेलवे स्टेशन कदम के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 03 जोड़ी पायल, 06 अदद बिछुवा बरामद कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

 वादी विजय सोनी पुत्र शिवराम सोनी निवासी ग्राम इटियाथोक बाजार थाना इटियाथोक गोण्डा ने दिनांक 06.02.2024 को व वादी कृष्ण कुमार सोनी द्वारा दिनांक 11.02.2024 थाना इटियाथोक पर सूचना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा हम लोगो के ज्वैलर्स की दुकान से चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में क्रमशः मु0अ0सं0 - 48/24 व 56/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी बरामदगी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था। दिनांक 13.02.2024 को थाना इटियाथोक पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों-01. अरविन्द कुमार वर्मा 02. नूर मोहम्मद उर्फ राजा 03. चांद बाबू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है आज दिनांक 14.02.2024 को पुनःप्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त जुबेर अली पुत्र ताहिर अली को इटियाथोक रेलवे स्टेशन कदम के पेड़ के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 03 जोड़ी पायल, 06 अदद बिछुवा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. जुबेर अली पुत्र ताहिर निवासी कर्मडीह कला दर्जीजोत थाना इटियाथोक गोण्डा।

गिरफ्तारी का स्थान

इटियाथोक रेलवे स्टेशन कदम के पेड़ के पास थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0 - 48/24, धारा 457, 380 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक, जनपद- गोंडा।

02. मु0अ0सं0 - 56/24 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना इटियाथोक, जनपद- गोंडा।

बरामदगी

01. 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 

02. 06 अदद बिछुवा सफेद धातु, 

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 सुनील कुमार

02. उ0नि0 कामेश्वर राय

03. हे0का0 श्रवण यादव

04. हे0का0 संजय राय



No comments: