Breaking








Feb 16, 2024

आखिरकार छात्र के अपहरण मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

क्षेत्राधिकारी के जांच के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध दर्ज किया केस

बेटा मिल गया घर जाओ मुकदमा लिखने की जरूरत नहीं है पीड़ित पिता से कहा था थाना प्रभारी ने

मटेरा, बहराइच। छात्र के अपहरण मामले में थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित पिता को तहरीर देने के बावजूद भी थाने से टरका देने के मामले में क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद हिस्ट्रीशीटर सहित दो के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर आखिरकार जाच शुरू कर दिया। वहीं फरियाद लेकर थाने पहुंचे पिता को थाना प्रभारी परमानंद तिवारी ने यह कह कर लौटा दिया था कि बेटा मिल गया घर जाओ अब मुकदमा लिखने की जरूरत नहीं है।  गौरतलब हो कि मटेरा थाना क्षेत्र के  ग्राम भौखारा के मजरा धोबियनपुरवा गांव निवासी रामस्वरूप चौधरी (17) पुत्र रामचंद्र प्रसाद इंटर फर्स्ट ईयर का छात्र है। पिता रामचंद्र प्रसाद का कहना है कि 29 जनवरी को बेटा सुबह सात बजे मटेरा में कोचिंग के लिए पढ़ने निकला था। लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। उन्होंने थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज नहीं किया था। पिता रामचंद्र प्रसाद ने बताया था कि शुक्रवार रात 10 बजे के बाद उनके मोबाइल पर फोन आया और बेटे के खेत में मार कर फेंके जाने की सूचना मिली। इस पर वह रात में ही परिवार के लोगों के साथ तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान खेत में बेटा बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। घर आने पर बेटे ने पूरी वारदात बताई थी।छात्र रामस्वरूप ने बताया था कि उसे गांव निवासी बलवीर यादव और भूसा यादव अपहरण कर ले गए थे। इसके बाद उसे अपने ही मकान में बंधक बनाकर रखे थे। आवाज करने पर उसकी पिटाई भी किया करते थे। परिवार के लोगों की खोजबीन पर उसे रात में पिटाई कर खेत में छोड़ दिया गया। पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।  पुलिस अधीक्षक ने नानपारा सीओ राहुल पांडे को जांच के निर्देश दिए थे। क्षेत्राधिकारी की जांच के बाद मटेरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर पिता पुत्र के विरुद्ध अपहरण मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

No comments: