Breaking








Feb 16, 2024

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रेड क्रास सोसायटी की बैठक

 डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई रेड क्रास सोसायटी की बैठक 

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में इण्डियन रेड क्रांस सोसाइटी शाखा बहराइच के प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सुझाव दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड में अंधता निवारण एवं मानसिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने से सम्बन्धित स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराएं तथा सोसायटी की आय में इज़ाफे के लिए ईंट भट्ठा निर्माता संघ, उद्योग व्यापार मण्डल, केमिस्ट एण्ड ड्रग एसोसिएशन जैसे गैर सरकारी संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को जोड़ा जाय तथा अभियान चलाकर नये लोगों को सदस्य बनाया जाय।बैठक में उप समितियों के गठन एवं अनुमोदन पर चर्चा, कम्बल वितरण, रेडक्रास सोसाइटी के भवन का जीणोद्धार, रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन, सहयोगी सदस्यता विस्तार, सोसाइटी द्वारा संचालित बैंक खाते का संयुका रूप से संचालन, दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र संचालन, क्षय रोगियों को गोद लेने तथा केन्द्रीय प्रबन्ध समिति रेडक्रास सोसाइटी नई दिल्ली की बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रेडक्रास के कार्य क्षेत्र का विस्तार करने हेतु दिये गये सुझाव अंग दान, अंधता निवारण हेतु चश्मे का वितरण, जमीनी स्तर पर स्वैच्छिक स्वंय सेवको का विस्तार, मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित शिविर आदि का आयोजन, लैगिंक समानता को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यशालाओं/गोष्ठियों आदि का आयोजन, आपदा के बाद मानसिक और स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता विशेष रूप से महिलाओं और बच्चो पर ध्यान देना, टेली मेडिसिन सर्विस (जेनेरिक दवाएं), जेनेरिक दवाओं का स्टोर खोलना, आपदा काल में स्त्री रोग उपचार सम्बन्धित शिविर लगाना, कैंसर जागरूकता, आदिवासी, पिछड़े क्षेत्रों, मलिन बस्तियों में बीमारी की पहचान एवं निदान हेतु मौजूद लोगों से सुझाव आमंत्रित किये गये तथा विचार-विमर्श किया गया। सोसाइटी के सदस्यों की तरफ से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ कि जनपद में नशा मुक्त उपचार केन्द्र की स्थापना करायी जाय। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभारी सीएमओ डॉ राजेश गौतम, चेयरमैन सरजीत सिंह, सदस्य पुत्तीलाल बाजपेयी, राकेश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, केसी अग्रवाल सहित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

No comments: