Breaking





Feb 14, 2024

सुजौली के अयोध्यापुरवा में तेंदुए ने घर में लगाई छलांग, बालक को किया लहूलुहान

 सुजौली के अयोध्यापुरवा में तेंदुए ने घर में लगाई छलांग, बालक को किया लहूलुहान

दहशत में ग्रामीण, पिंजरा लगाने की मांग 

 मिहींपुरवा(बहराइच): कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत अयोध्या पुरवा गांव में मंगलवार की रात करीब 11 बजे तेंदुए ने गांव निवासी बधाई के घर छलांग लगा दिया। घर में घुसते ही तेंदुए ने उसके 4 वर्षीय बालक पर हमला कर दिया। परिजनों के शोर मचाने व हाका लगाने के बाद तेंदुआ बालक को छोड़कर जंगल की ओर भागा। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने बालक को घायल अवस्था में पीएचसी सुजौली में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से उसे सीएचसी मिहीपुरवा रेफर कर दिया गया। बतादें कि हमले बालक के सिर, मुंह व शरीर के कई हिस्सों में भारी जख्म हुआ है। घटना से लोग सहमे हुए हैं। मौके पर पहुचे वन दरोगा अनिल कुमार ने वाचरों के साथ गश्त शुरू किया साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा है । घायल बालक के उपचार के लिए परिजनों को वन विभाग की तरफ से 5000 की नगद आए तो सहायता भी उपलब्ध कराई गई । तेंदुए के आतंक को देखते हुए लोगों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

No comments: