Breaking








Feb 16, 2024

पुलिस भर्ती को देखते हुए एसपी ने किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

 



गोण्डा–आज दिनांक 16.02.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा की तैयारीयों के संबंध परीक्षा केन्द्र श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा हाल, सी0सी0टी0वी0 व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । तथा कालेज के प्राधानाचार्य श्री रविन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ परीक्षा केन्द्र पर बिजली, पानी, शौचालय व अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर और बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। परीक्षा केन्द्र श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में 13 कमरों में प्रति पाली 600 अभ्यर्थीयों को परीक्षा देनी है । एसपी द्वारा बताया गया की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को निर्धारित 25 परीक्षा केन्द्रों पर चार पालियों में संपन्न कराई जाएगी। जिसमे लगभग कुल 45 हजार अभ्यर्थी सम्मलित होंगे। परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा कर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक किया जा चुका है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवा दिये गये है। परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगयी गयी है। जिसमें 05 क्षेत्राधिकारी, 02 अपर पुलिस अधीक्षक की ड्यूटी लगायी गयी है। 



No comments: