पारले कंपनी के ग्राम - भीलोराबाशु से हुआ बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारम्भ -
फखरपुर/बहराइच,पारले कंपनी क्षेत्र के किसान राजन मिश्रा ग्राम - भीलोराबासु के खेत से आज बसंत कालीन गन्ना बुवाई का शुभारम्भ किया गया ! बुवाई का शुभारम्भ कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा ट्रेंच ओपनर से तैयार नालियों में गन्ने के टुकड़े डालकर किया गया ! किसान द्वारा अधिक उत्पादन देने वाली 15023 प्रजाति का चयन किया गया ! इसके अलावा बीज शोधन, भूमि शोधन भी किया गया । राठी ने कहा की वैज्ञानिक आधार ही अच्छी उपज का आधार है ! जैसे - समय से बुवाई , स्वस्थ बीज , गन्ने की प्रजाति, खाद एवं उर्वरक की उचित मात्रा, ट्राइकोडर्मा का प्रयोग खेत की तैयारी के समय,बीज शोधन, बुवाई की विधि ट्रेंच आदि ! इसलिए अन्य काफी संख्या में जो किसान उपस्थित थे, उन्हें जो भी खेत इस समय खाली है, तैयार कर बुवाई कर देनी चाहिए ! इस समय बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है ,बुवाई में 15023 के अलावा 0238,0118,14201,98014 अधिक से अधिक लगाए ! यह सभी प्रजाति बहुत ही अच्छी है , कंपनी द्वारा बुवाई पर ऑर्गेनिक पोटाश, ट्राइकोडर्मा पर भारी छूट दी जा रही है , साथ में बीज शोधन की दवाई भी दी जा रही है इस छूट का अधिक से अधिक लाभ किसान बुवाई कर उठाये ! अन्य बायो फ़र्टिलाइज़र एवं पारले ऑर्गनिक खादों पर भी कंपनी किसानो को छूट पर सभी खादे दे रही है ! अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान गन्ना लगाए और कंपनी द्वारा दी जा रहे अनुदान का भरपूर लाभ उठाएं ! इस अवसर पर अन्य किसान संजय, तिलकराम ,सुरेश,कमलेश, दिलेराम,पवन,रामचंद्र,सुभाष,पवन, अनिल मुन्नू, जसवंत , जगतराम,पिंटू उपस्थित रहे और मिल के अन्य अधिकारी गण रुचिन, शक्ति मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment