Breaking





Feb 17, 2024

एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंन्द्रों का निरीक्षण

 





गोण्डा–आज दिनांक 17.02.2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की प्रथम पाली व द्वितीय पाली की लिखित परीक्षा केन्द्र 01. शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज 02. सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल 03. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कॉलेज 04. श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा 05. राजकीय बालिका इण्टर कालेज, 06. फ़ातिमा इंटर कॉलेज आदि का निरीक्षण कर सकुशल सम्पन्न कराया गया । महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, सी0सी0टी0वी0 कैमरो व सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया । परीक्षा केन्द्रों पर लगे मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण से वार्ता कर परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय द्वारा अपने -अपने क्षेत्रो में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जनपद गोण्डा के परीक्षा केन्द्रों व आस-पास लगातार भ्रमण शील रहकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग किया गया । पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक व 500 से अधिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा जनपद गोण्डा में परीक्षा को सुचारू रूप से सुचितापूर्ण, निर्विवाद, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से कराने हेतु लगी थी। 

महोदय के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों पर लगे CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमें मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम द्वारा एलईडी टीवी स्क्रीन पर CCTV कैमरों(तीसरी आंख) से जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रो पर सतर्क निगरानी रखते हुए निर्विवाद एवं शान्तिपूर्ण ढंग से आज के दोनो पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराया गया। 

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दिनांक 18.02.2024 को जनपद गोण्डा में 25 परीक्षा केन्द्रों पर दोनो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।


No comments: