Breaking








Feb 16, 2024

सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ़्तार हुए पप्पू पाण्डेय

 


  गोण्डा–पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0-17/2024 धारा 323, 504, 506, 427, 332, 353 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पप्पू पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय ग्राम भगवानदीन पुरवा मौजा डुड़ाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को छजवा रोड पर स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। 

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी डा0 राजू कुमार पुत्र जगलाल चौरसिया ग्राम बडेबन मडवा नगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा थाना मोतीगंज को सूचना दी गई की दिनांक 22.01.2024 को सरकारी एम्बुलेंस के साथ विपक्षी के घर पहुचा जहाँ विपक्षीगण गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे और सरकारी एम्बुलेंस के पीछे की लाइट तोड़कर सरकारी कार्य में बाधा डाली । वादी की तहरीर पर थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0-17/2024 धारा 323, 504, 506, 427, 332, 353 भादवि बनाम पप्पू आदि 03 नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें आज दिनांक 16.02.2024 को थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त पप्पू पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय ग्राम भगवानदीन पुरवा मौजा डुड़ाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा को छजवा रोड पर स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. पप्पू पाण्डेय पुत्र सीताराम पाण्डेय ग्राम भगवानदीन पुरवा मौजा डुड़ाव थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-17/2024 धारा 323, 504, 506, 427, 332, 353 भादवि थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. व0उ0नि0 रामभवन पासवान

02. उ0नि0 सत्यप्रकाश सिंह।  



No comments: