Breaking





Feb 15, 2024

विकास खण्ड शिवपुर में आयोजित हुआ रोज़गार मेला

 विकास खण्ड शिवपुर में आयोजित हुआ रोज़गार मेला 

बहराइच । राजकीय आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान मे पं. दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजनान्तर्गत विकास खण्ड शिवपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, जिला महामंत्री प्रधान संघ सूर्य प्रताप सिंह, सीओ महसी अनिल कुमार सिंह, एसओ खैरीघाट संजय कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई सुनील कुमार मिश्रा व अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा रोजगार मेला में चयनित हुए युवक/युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। विकासखंड में आयोजित रोजगार मेला में कुल 11 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 218 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया। जिसमें से 152 बेरोजगार युवक/ युवतियों को रोजगार प्रदान किया गया। मेले के मुख्य अथिति नानपारा विधायक श्री वर्मा ने बताया कि सरकार की मंशानूरूप जनपद बहराइच के प्रत्येक विकासखंड में रोजगार मेला आयोजित किए जा रहे है जिसके माध्यम से हर बेरोजगार को रोजगार दिलवाने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी श्री कुमार ने मेले में आए हुए युवक युवतियों को सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य आईटीआई श्री मिश्रा ने रोजगार मेले के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए आईटीआई और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अन्य जन प्रतिनिधि, कार्यदेशक संजय अरोरा, मेला प्रभारी राहुल बाजपेई, मंच संचालक प्रवीण कुमार, रवि शंकर पाठक, भानु प्रताप, पलटू राम, देवेंद्र बाजपेई, नदीम अहमद, अबू बकर, जिया रिजवी, निरंजन लाल इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments: