Breaking





Feb 3, 2024

पुलिस की बड़ी कामयाबी,तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चार पहिया वाहन सहित कई चीजें बरामद

 


गोण्डा–पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय मनकापुर से उतरौला रोड़ पर स्थित ग्राम मादे मोड़ के पास से 03 शातिर चोर- 01. मोहम्मद जावेद, 02. हैदर अली 03. अब्दुल को गिरफ्तार कर व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद छेनी, 01 अदद पेचकस, 01 अदद टार्च, 01 अदद लोहे की आरी, चाभी का गुच्छा, चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन वैगनार UP41AC6552, व चोरी की 59 डिब्बी सिगरेट भिन्न भिन्न कम्पनियों की, 05 अदद घड़ी, व 01 डिब्बा टॉफी बरामद किया गया। गिरफ्तारी व माल बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/24 धारा 41, 411, 401 भादवि बनाम मोहम्मद जावेद आदि 03 नफर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत उ0नि0 प्रेमानन्द मय टीम के साथ रात्रि गस्त के दौरान चोरी की योजना बनाते समय मनकापुर से उतरौला रोड़ पर स्थित ग्राम मादे मोड़ के पास से 03 शातिर चोर -01. मोहम्मद जावेद, 02. हैदर अली 03. अब्दुल को गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। जमातलाशी में उनके कब्जे से 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद छेनी, 01 अदद पेचकस, 01 अदद टार्च, 01 अदद लोहे की आरी, चाभी का गुच्छा, चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन वैगनार UP41AC6552, व चोरी की 59 डिब्बी सिगरेट भिन्न भिन्न कम्पनियों की, 05 अदद घड़ी, 01 डिब्बा टॉफी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त घटना में संलिप्त 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 10.01.2024 को राधाकुण्ड के पास एक ढाबली की दुकान मे रखा हुआ सामान सिगरेट के कई पैकट, बिस्कुट, टाफी व अलग अलग कम्पनी के साबुन हम सभी मिलकर चोरी किये थे तथा दिनांक 24.01.2024 को थाना धानेपुर क्षेत्र के बाबगंज बाजार से घडी की दुकान से अलग अलग कम्पनियो की हैण्डवाच चोरी की थी। जिसमें से पैसे की आवश्यकता के कारण हम लोगो ने सामान बेचकर आपस में पैसे बाट कर खर्च कर दिये है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01. मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद असलम निवासी पटेल नगर घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

02. हैदर अली पुत्र अकबर अली निवासी मोहल्ला इमामबाडा फैजाबाद रोड, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा।

03. अब्दुल पुत्र रहमान निवासी आसरा आवास सिविल लाइन, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. 01 अदद हथौड़ी, 

02. 01 अदद छेनी,

03. 01 अदद पेचकस, 

04. 01 अदद टार्च, 

05. 01 अदद लोहे की आरी, 

06. चाभी का गुच्छा 

07. चोरी की घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन UP41AC6552,

08. चोरी की 59 डिब्बी सिगरेट भिन्न भिन्न कम्पनीयों की, 

09. 05 अदद हैण्डवाच, 

10. 01 डिब्बा में टाफियां

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-61/24 धारा 41, 411, 401 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।

अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0-24/24 धारा 457, 380 भादवि थाना धानेपुर जनपद गोण्डा ।

02. मु0अ0सं0-60/24 धारा 457, 380 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 प्रेमानन्द

02. उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह

03. का0 प्रभाकर यादव

04. का0 संदीप चौहान

05. का0 दीपक

06. का0 पीयुष



No comments: