Breaking





Feb 14, 2024

तिलक में टिक्की खाने से50से ज्यादा लोग हुए बीमार

 डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला अस्पताल पहुंचकर बीमारो का जाना हाल

बहराइच, । जिले के महरी गांव में आयोजित तिलक समारोह में गांव के लोगों ने टिक्की खाया। दूसरे दिन मंगलवार शाम से लोगों की तबियत खराब होने लगी। एंबुलेंस से 50से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज करने में लगी है। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौकहा के मजरा रिंकू पुत्र श्याम लाल का विवाह तय हुआ था। जिसमें सोमवार को जिले के गुदुवापुर से तिलक आई। वर और वधू पक्ष के लोगों ने टिक्की,खाना खाया। सोमवार रात और मंगलवार सुबह तक कुछ नहीं हुआ। वहीं रात आठ बजे से अचानक लोगों को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। इससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक शशि राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस के जिला प्रबंधक सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 16 एंबुलेंस से लोगों को लाया गया। 


जिला अस्पताल में राधेश्याम पुत्र श्याम लाल, अभय पुत्र राधेश्याम, शुभम पुत्र प्रेम कुमार, सावित्री पुत्री राम लोटन, सुभाष चंद्र पुत्र राम लोटन, विकास पुत्र प्रेम नारायण, संध्या पुत्र प्रेम नारायण, अर्जुन पुत्र रमेश, सविता पुत्री मायाराम, पूनम पत्नी पिंटू, चमेला देवी पत्नी, श्यामलाल समेत 50 लोग बीमार हो गए। इनमें बच्चे और बूढ़े भी शामिल हैं। सभी का डॉक्टर शहीर खान की अगुवाई में टीम इलाज कर रही है। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी भी 9.45 बजे अस्पताल पहुंची। उन्होंने बीमार लोगों का हाल जाना। वर रिंकू की भाभी लज्जावती ने बताया कि टिक्की खाने से फूड पॉइजनिंग की आशंका है। खाद्य विभाग ने लिया सैंपलफूड पॉइजनिंग की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक शशि राणा ने अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

No comments: