Breaking



Jan 12, 2024

नई कोO 15023 गन्ना प्रजाति अधिक से अधिक किसान लगाए !प्रति एकड़ रिकार्ड तोड़ गन्ना पैदावार पाए ।

 नई कोO 15023 गन्ना  प्रजाति अधिक से अधिक किसान लगाए !प्रति एकड़ रिकार्ड तोड़ गन्ना पैदावार पाए ।

फखरपुर/बहराइच --पारले कंपनी के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्रय केंद्र जगतापुर, करमुल्लापुर, पदम् पिछौरा प्रथम, कंदरा, पदम् पिछौरा द्वितीय,हुजूरपुर, खैरा बाजार प्रथम, द्वितीय, तृतीय , मरौचा , छाया कुवा का भ्रमण किया गया !  भ्रमण के दौरान उपस्थित किसानो से अनुरोध किया गया  कि  अधिक से अधिक क्षेत्रफल में रिकॉर्ड तोड़ पैदावार देने वाली प्रजाति 15023 लगाए ! जिससे अधिक से अधिक मुनाफा किसान ले सके ! यह प्रजाति किसानों के लिए आने वाले समय में बहुत ही फायदेमंद साबित होगी ! इसका गन्ना बहुत मोटा , लंबा, वजनी होता है, कम लागत में बहुत अच्छी पैदावार किसान ले सकते है ! काफी किसानों के पास इसकी नर्सरी लगी है ! यह प्रजाति बसंत कालीन बुवाई में जरूर लगाए ! शुद्ध एवं स्वस्थ बीज का चयन अभी से कर ले ! लाइन से लाइन से लाइन कि दुरी 4 फ़ीट से कम ना हो ,खेत कि तैयारी के समय भूमि शोधन ट्राइकोडर्मा एवं जैविक शक्ति खाद एक साथ मिलाकर प्रयोग करे ! अच्छे जमाव एवं रोग -कीड़ो से बचाव हेतु बीज शोधन हेक्सास्टोप  फफूंदीनाशक, इमिडा क्लोरप्रिड कीटनाशक एवं यूरिया से जरूर करे ! बुवाई से पहले लाइन में 2 बैग पारले आर्गेनिक पोटाश एवं अन्य खाद का प्रयोग प्रति एकड़ कि दर से जरूर करें ! यह सभी कार्य करने से इस प्रजाति कि पैदावार 500 कुंतल प्रति एकड़ सभी किसान ले सकते है ! इससे किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी ! इस प्रजाति कि पेड़ी पौधा गन्ने से भी अच्छी होती है ! इसलिए जिन किसानों के पास इसका बीज नहीं है, अभी से बीज अन्य किसानों के यहां पर सुरक्षित कर ले , बाद में बीज नहीं मिलेगा ! श्री राठी ने यह भी कहा कि अन्य प्रजातियों में किसान 14201,0238, 0118,98014 भी लगा सकते है ! अस्वीकृत प्रजाति बिल्कुल ना लगाए ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं पारले के अन्य अधिकारी गण सूबेदार, अमरेंद्र , रुचिन , शक्ति , अखंड ,अमर ,प्रवेश मौजूद रहे !

No comments: