Breaking





Jan 25, 2024

महिला एसपी के बावजूद भी दलित महिला को नहीं मिल रहा न्याय

दलित महिला की पिटाई के मामले में एक महीना बाद भी रिसिया पुलिस ने नहीं की कोई करवाई

 बहराईच।  दलित महिला की दबंगों द्वारा पिटाई व जेवरात छीन ले जाने के मामले में एक महीने बाद भी पुलिसिया कार्रवाई शून्य है।  पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायती पर दिया था। महिला से मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने चुप्पी साथ रखी है।  अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।  जिस पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में कार्यवाही की गुहार लगाई है । मामला थाना रिसिया अंतर्गत निविया हुसैनपुर का है ।जहां बीते 25 दिसंबर को दलित महिला सुनैनी देवी पत्नी रामसागरको गांव के ही दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा था तथा जाति सूचक गालियां दी थी । उसके पति पहुंचने पर उसे भी मारा पीटा गया था । पीड़िता ने अगले दिन थाना रिसिया में शिकायत कर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी तथा ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके एक महीना बीतने को है अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।  जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद है। वह आये दिन पीड़िता को जान माल की धमकी दे रहै है।  अब देखना यह है कि एसपी के दरबार से महिला को न्याय मिल पाता है अथवा नहीं। मामले में थाना प्रभारी रिसिया से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर बात संभव न हो सकी।


No comments: