ड्यूटी से नदारत मिला संतरी, गायब मिली महिला पुलिसकर्मी
एसपी के अवसर निरीक्षण में खुली पुलिस की कलई
बहराइच । रात के अंधेरे में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला जब जिले की पुलिसिंग की हकीकत जानने निकली कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला । संतरी अपने ड्यूटी से नदारत मिला। अन्य पुलिस कर्मी भी कमरों में आराम फरमाती पाए गए । थाना कोतवाली नगर के औचक निरीक्षण के दौरान थाने का संतरी अपने स्थान पर खड़ा नही पाया गया तथा अंदर थाने के किसी कमरे में बैठा हुआ पाया गया। जिसके संबंध में रपट गैरहाजिरी लिखाई गयी । इसी के साथ-साथ महिला हेल्पडेस्क पर कोई भी महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध नही मिली जो महिला आगंतुकों की रात में समस्या सुन सके, । लगभग 20 मिनट इंतजार करने पर भी थाना किसी भी महिला पुलिसकर्मी को न बुला सका। इस संबंध में भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की गयी व थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि रोस्टरवार रात्रि में भी महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि रात्रि में किसी भी महिला शिकायतकर्ता को रात्रि में अपनी बात सुगमता से बताने के लिए महिला पुलिसकर्मी उपलब्ध मिले। रात्रिअधिकारी को बुलाने पर रात्रिअधिकारी मौजूद नही मिले और लंबे समय तक हाजिर नही हो सके बाद में उनके द्वारा बताया गया कि वे कहीं आराम कर रहे थे। अतः उनके संबंध में भी तस्करा गैरहाजिरी थाने में अंकित कराकर कराया गया। थाना परिसर में घूमकर साफ-सफाई का ब्यौरा लिया गया तो पाया गया कि मेस के पास खुले में मेस से संबंधित कूड़ा कचरा खुले में फेंका गया है जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक को साफ- सफाई कराकर डस्टबीन की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण का औचित्य पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का था।
No comments:
Post a Comment