Breaking








Jan 27, 2024

देश को समृद्धि शाली बनाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी : किस्मत कुमार

 देश को समृद्धि शाली बनाने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी : किस्मत कुमार

रुपईडीहा,  बहराइच । नेपालगंज देश को समृद्ध बनाने के लिए उद्योग व्यवसाय को बढावा देना चाहिये। ताकि देश का  समुचित विकास हो सके।  नेपाल उद्योग तथा व्यवसायी महासंघ जिला कार्यसमिति बाँके कीेसचिवालय का उद्घाटन उद्योग तथा व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष भीम बहादुर रानाभाट के अध्यक्षता में नेपालगन्ज के न्यूरोड में  किया गया ह । व सचिवालय का उद्घाटन करते हुये नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी एमाले बाँके के अध्यक्ष किस्मत कुमार कक्षपति ने देश में उद्योग व्यवसाय अगर अच्छी नही रही तो मुलुक समृद्ध नही हो पाएगी कहते हुये सरकार ने उद्योग व्यवसाय को आगे बढाने के लिये नीति नियम तर्जूमा करते हुये राष्ट्रीय पूँजिपति को प्रोत्साहित करने के लिये अग्रसर होना पडेगा बताया ।  कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि किस्मत कुमार कक्षपति ने महासंघ की सल्लाहकारों को मनोनयन पत्र हस्तान्तरण किया गया।  बैठक में सलाहकारो में व महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष मधुसुदन शर्मा रिजाल, महासंघ के निवर्तमान कृष्ण प्रसाद श्रेष्ठ, नरेन्द्र शर्मा, शेमराज शाक्य, विष्णु प्रसाद मैनाली, ज्ञानेन्द्र श्रेष्ठ, विष्णु प्रसाद गौतम, भिम सुवेदी, रचना श्रेष्ठ, तनवीर जमाल हलवाई, श्रीधर आचार्य, विश्व खनाल और सुदिप पौडेल रहे हैं । इसी तरह प्रेस सलाहकारो में वरिष्ठ पत्रकार पूर्णलाल चुके तथा कानूनी सल्लाहकार में अधिवक्ता बसन्त गौतम को चयन किया गया है । सर्वसम्मत रुप से निर्वाचित नई कार्यसमिति में उषा थापा और श्याम सुन्दर अधिकारी उपाध्यक्ष, विष्णु खनाल सचिव, पिताम्बर मरासिनी कोषाध्यक्ष में चयन हुये हैं । तीन उप–सचिव की व्यवस्था रही है महासंघ में रामचन्द्र तिवारी, शर्मिला खत्री और अनन्त कुमार शाह चयन हुये हैं , सहकोषाध्यक्ष में विष्णुमाया शाही चयन हुई हैं । इसी तरह  कार्यसमिति के सदस्यों में भागवत प्रसाद कँडेल, राम प्रसाद पन्थ, टोप बहादुर थापा, केशव राज अधिकारी, चक्र बहादुर केसी, पुण्यप्रसाद तिवारी, भार्गव लम्साल, सरोज कुमार चौधरी, मिन बहादुर मल्ल, डिलाराम पौडेल, पूर्णदेव गिरी, विष्णु श्रेष्ठ, वुद्धि दियाली, लक्ष्मी प्रसाद जैसी चयन हुये है।

No comments: