Breaking



Jan 2, 2024

नए साल पर फ्राड की गई रकम पुलिस ने कराई वापस



गोण्डा–जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 4,43,669/-( चार लाख तैतालीस हजार छः सौ उनहत्तर रूपये) पीड़ितों के खातों में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणआवेदक डीडी मिश्रा निवासी सिविल लाइन काॅलोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा द्वारा बीमा पाॅलिसी के रिनीवल हेतु फ्राॅड कॉल पर रूपये ट्रांसफर कर दिए जाने तथा आवेदक हरीश कुमार यादव निवासी थाना वजीरगंज द्वारा क्रेडिट कार्ड से आनलाइन शापिंग हो जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा महोदय के समक्ष की गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल गोण्डा को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा संबंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदक डीडी मिश्रा के रू0 4,11,670/- व आवेदक हरीश कुमार यादव के रू0 31,999/- की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने-अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा को पुष्प भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महोदय द्वारा जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।सराहनीय कार्य करने वाली टीम में साइबर सेल से प्रभारी उ0नि0 शादाब आलम, साइबर क्राइम ऑफिसर हरि ओम टण्डन, मनीष कुशवाहा, राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।

No comments: