लखनऊ - जनपद उन्नाव के सफीपुर कोतवाली अंतर्गत किला बाजार गढ़ा में एक घर में देवरानी जेठानी सबमर्सिबल पंप में पानी भरने गई थी,तभी उसमें विद्युत करेंट उतरने से दोनों चिपक गई। जब परिजन बचाव करते तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी, आनन फानन में दोनो को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली सफीपुर के किला बाजार गढ़ा के रहने वाले संतोष व गोविंद सगे भाई हैं। रविवार की सुबह करीब ग्यारह बजे घर में मौजूद नीलम (28) पत्नी संतोष, प्रियांशी (24) पत्नी गोविंद पानी भरने के लिए लगे सबमर्सिबल पम्प पहुंची। मोटर चालू करने के दौरान ही सबमर्सिबल में करेंट उतर गया जिससे जेठानी नीलम और उनकी देवरानी प्रियांशी चपेट में आ गई। कुछ देर तक कोई हरकत ना होने पर घर में मौजूद पारिवारिक जनों ने उन्हें देखा। पंप का तार जैसे ही हटाया दोनों जमीन पर गिर गई और गंभीर रूप से झुलस गई। जिन्हें अस्पताल के डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Jan 14, 2024
विद्युत करेंट की चपेट में आने से देवरानी जेठानी की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment