Breaking






Jan 17, 2024

कैसरगंज: दुर्घटना का शिकार हुए गाय को तड़पते देख क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रुपेन्द्र कुमार गौड ने बचाई जान


 

बहराइच। जरवलरोड इंस्पेक्टर के साथ ढाबों पर चेकिंग करने जा रहे कैसरगंज क्षेत्राधिकारी की गाड़ी लखनऊ बहराइच हाईवे के झुकिया मोड के पास पहुंची।झुकिया के पास लखनऊ बहराइच हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हुए गाय को तड़पते देख क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रुपेन्द्र कुमार गौड ने गाड़ी रुकवा दी।



सीओ रुपेन्द्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड विनोद कुमार राव गाड़ी से उतरकर सडक पर दुर्घटना के बाद तडप रहे गाय को बचाने पहुंच गए।पुलिस कर्मियों,स्थानीय लोगों की मदद से गाय को हाईवे से हटवाकर सड़क से किनारे करवाया और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक वर्मा को फोन कर गाय का इलाज कराने का आग्रह किया।


सूचना पर डाक्टरों की टीम ने पहुंचकर गाय का इलाज किया। सीओ श्री गौड की मानवता से हाइवे पर तडप रही गाय की जान बच गयी।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने गाय की रक्षा के लिए सीओ की सराहना की।

No comments: