आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत तपस्वी धाम राजपुर (बद्दुपुरवा) में श्री तपस्वी जी महाराज के 25वी पुण्यतिथि के अवसर पर पाँच दिवसीय भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा व्रन्दावन धाम से पधारे व्यास राधा बल्लभ दीक्षित के नेतृत्व में बाल कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से भगवान श्रीराम चन्द्र जी के जन्म की लीला का मंचन किया गया।
इस बावत जानकारी देते हुए व्यास राधा बल्लभ जी महाराज ने बताया कि रामचरित्रमानस की चौपाई "एक बार भूपति मन माही,भई ग्लानि मोरे सुत नही।।गुरु गृह गयउ तुरत महिपाला,चरन लागि करि विनय विशाला" के प्रसंग पर लीला प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि एक बार राजा दशरथ को ग्लानि हुई कि उनके कोई पुत्र नही है। उसी चिंता से व्यथित होकर गुरु वशिष्ठ के पास गये, जिस पर उन्होंने पुत्र कामेष्टि यज्ञ करने का सुझाव दिया।जिस पर श्रंगी ऋषि द्वारा यज्ञकार्य पूर्ण कराया गया। उक्त यज्ञ से प्रसन्न होकर अग्नि देव द्वारा प्रसाद दिया गया,उसी प्रसाद को राजा दशरथ ने अपने तीनों रानियों को वितरित किया। जिससे चार पुत्रों का जन्म हुआ। तुलसीकृत श्रीरामचरितमानस के छंद " भये प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी" के गायन पर उपस्थित समस्त श्रद्धालु भक्त आनन्दित होकर नाचने लगे।
No comments:
Post a Comment