करनैलगंज/गोण्डा - शुक्रवार को सरयू डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जी की 161जयंती युवा दिवस के रूप मे राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर बी सिंह ने मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर किया ।
इस दौरान स्वागत गीत, सरस्वती वंदना सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वामी जी के जीवन चरित्र पर महाविद्यालय परिवार वरिष्ठ प्राध्यापकों ने अपने वक्तव्य दिए। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कालेज प्राचार्य डॉक्टर आर.बी. सिंह ने युवाओं को स्वामी जी के आदर्शों पर चलने, लक्ष्य को निर्धारित करने तथा लक्ष्य प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा जिस कार्य को जिस समय पर करने का वादा करो ठीक उसी समय पर उसे पूर्ण करो अन्यथा लोगो का विश्वास आपसे उठ जायेगा । इस अवसर पर एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता मिश्रा, एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीपक श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, त्रिपुरारी दुबे, सुरेंद्र प्रताप सिंह , जगन्नाथ तिवार, स्वामी नाथ चौधरी, अजय सिंह, विनोद पांडे, श्रीमती अंतिम सिंह जी, अमरेश कुमार मौर्य, मार्शल स्टालिन, रविंद्र प्रताप सिंह, प्रेम कुमार तिवारी तथा महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment