Breaking






Jan 16, 2024

आग से कटान पीड़ित का घर स्वाहा

5000 नगदी, बाइक , खाद्यान्न, गद्दा रजाई सहित घर गृहस्थी का सामान स्वाहा

बहराइच । घाघरा की कटान में अपना घर बार और जमीन गंवाने के बाद किसी तरह बांध किनारे छप्पर रखकर गुजर बसर कर रहे युवक के घर में बीती रात अचानक आग लग गयी। जिससे घर गृहस्थी का सामान सहित बाइक व  नगदी रजाई,  गद्दा और खाद्यान्न  स्वाहा हो गया। आग के चलते पीड़ित परिवार ठंड में खुले में रहने को मजबूर हो गया। ज्ञातव्य हो कि तहसील महसी के ग्राम मुरौवा के मूल निवासी सहारे पुत्र हीरालाल जिनका घर व पैतृक जमीन बीते वर्ष 2005 की घाघरा कटान में समाहित हो गया था।  जिसके बाद यह बेलहा बेहरौली तटबंध के निकट ग्राम भगवानपुर के मजरा लोनियन पुरवा में छप्पर रखकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे। बीती रात उनके घर में अचानक आग लग गयी।  देखते-देखते पूरा घर स्वाहा हो गया। आग के चलते 5000 नगदी , छप्पर में खड़ी बाइक,  खाद्यान्न,   रजाई गद्दा सहित पूरी गृहस्थी का सामान स्वाहा हो गया । जिसके चलते कटान पीड़ित पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। मामले में एसडीएम महसी  राकेश कुमार मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित को कम्बल ,  तिरपाल व अन्य जरूरी अनुमन्य सहायता नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी  । वही मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा जिलाधिकारी मोनिका रानी को दी गई जिस पर डीएम द्वारा तत्काल एसडीएम महसी को निर्देशित किया गया कि पीड़ित को तत्काल तिरपाल ,  कंबल ,  खाद्यन्न  व  अन्य सरकारी अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराई जाए।  उन्होंने पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया ।

No comments: