Breaking






Jan 29, 2024

वृद्धा की शिकायत पर सीडीओ पहुंची उसके द्वार अधिकारियों को जांच कर वृद्धा को आवास देने के निर्देश

 वृद्धा की शिकायत पर सीडीओ पहुंची उसके द्वार

 अधिकारियों को जांच कर वृद्धा को आवास देने के निर्देश


जरवल रोड,  बहराइच । बुजुर्ग महिला की फरियाद पर मुख्य विकास अधिकारी ने उसके घर पहुंच कर जांच की है तथा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अगले सर्वे में महिला को आवास देने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जरवल के ग्राम पंचायत परसा अंतर्गत ककरहा मजरा निवासी बुजुर्ग बेवा महिला चमेली पत्नी स्वर्गीय बद्री प्रसाद ने मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर से मिलकर आवास सूची से नाम काटने की शिकायत की थी। महिला का कहना था कि पंचायत सचिव द्वारा पैसे की मांग की गई थी पैसे की डिमांड पूरी न कर पाने पर उसे आवास नही दिया गया जबकि उसके आगे के सभी नामों को आवास दे दिया गया हैं। शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को सीडीओ राम्या आर बुर्जुग महिला के घर पहुंची। आवास जांच करते हुए परिवार को अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी हासिल की और महिला का कुशल क्षेम पूछा। टीन सेड में निवास कर रही महिला की स्थिति देखकर सीडीओ ने अधिकारियो को फटकार लगाते हुए मौके पर जाकर सही भौतिक सत्यापन कर गरीबों को योजनाओं का लाभ देने और गरीब ग्रामीणों के साथ सही से व्यवहार करने की बात कही है। वही मौके पर मौजूद बीडीओ एस पी पांडे को निर्देश दिया कि अगले सर्वे में महिला का चयन करते हुए आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा वर्तमान में अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ परिवार को दिया जाए। वही जरवल के ही रिठौढा गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित ज्योति स्वयं सहायता समूह केंद्र पर सीडीओ राम्या आर ने पहुंचकर महिलाओं द्वारा तैयार की गई पौध नर्सरी का निरीक्षण का किया तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश सिंह,एडीओ आईएसबी राजेश सिंह, खंड प्रेरक विनोद यादव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: