Breaking



Jan 18, 2024

मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

 एसएसबी व पुलिस द्वारा की जा रही संयुक्त काम्बिंग

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने बढ़ाई सतर्कता

बिछिया ,  बहराइच । आगामी गणतंत्र दिवस व अयोध्या में श्री राम मंदिर की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है । नेपाल सीमा सहित जिले के सभी मार्गों पर  चेकिंग जारी है । सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी कामबिंग कर रही है। थाना सुजौली क्षेत्र के अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 70वी बटालियन की फोर्स व पुलिस बल हाई अलर्ट पर है। सीमा पर सतर्कता के साथ सीमा से सटे सभी संवदेनशील स्थानों पर नज़र रखी जा रही है। थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमा पर सतर्कता को लेकर संवेदनशील स्थानों व सीमा तथा सीमा से सटे गांवों में लगातार गश्त करने के निर्देश हैं जिसको लेकर थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 79 रमपुरवा के आसपास नोमेन्सलैंड पर एसएसबी 70वी बटालियन के जवानों व वन विभाग की टीम तथा नेपाल की एपीएफ की टीम के साथ संयुक्त गश्त किया गया। इसके साथ ही पुलिस व एसएसबी की टीम लगातार वन विभाग और एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ सीमा पर गश्त कर सतर्कता बनाए हुए हैं। इसके साथ ही भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वालों की तलाशी भी की जा रही है। इस दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट शैलेश कुमार, मनफूल खान, एपीएफ एसआई नेपाल, एसआई राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, कांस्टेबल अकरम आदि मौजूद रहे।

No comments: