Breaking



Jan 18, 2024

संकल्प यात्रा द्वारा सरकारी योजनाओं का गुणगान जिले के अनेक स्थानो पर हुआ संकल्प यात्राओं का आयोजन

 संकल्प यात्रा द्वारा सरकारी योजनाओं का गुणगान

  जिले के अनेक  स्थानो पर हुआ संकल्प यात्राओं का आयोजन


बहराइच / फखरपुर/ रुपईडीहा।सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है । जहां चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। बृहस्पतिवार को जिले के अनेक जगहों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से रूबरू कराया गया। विकास खंड फखरपुर के ग्राम पंचायत नंदवल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी गौरव वर्मा और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना भैया रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज पाण्डे ने की सभी विभागों के द्वारा जनजागरूकता हेतु स्टाल लगाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जूनियर हाईस्कूल नंदवल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा किया गया बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना निशुल्क गैस सिलेंडर शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सुवेद वर्मा  एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार त्रिपाठी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी अध्यक्ष मिथलेश मिश्र महामंत्री उमेश कुमार ,संगठन मंत्री प्रेम कुमार अवस्थी, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता  मंत्री संदीप रॉय  उपाध्यक्ष इरसाद अहमद शिक्षक जितेंद्र राय संगीता वर्मा उदय सिंह, सुरेंद्र गौड़, रमेश अवस्थी, रामबचन सोनी, प्रताप जायसवाल ,सविता तिवारी ,ग्राम प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे । वही विकासखंड  तेजवापुर के ग्राम पंचायत जिहुरामाफी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सचिव पवन कुमार वर्मा एंव कृषि विभाग से आरपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, रसद विभाग एंव बाल विकास परियोजना विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से लगे स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होनें गर्भवती महिलाओं व मासूमों का अन्नप्राशन कराया। लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड एंव कृषि प्रमाण पत्र को सौंपा। आरपी सिंह ने संबोधित करके केंद्र एंव प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारें में लोगों को बताया। सचिव पवन कुमार वर्मा ने लोगों को शपथ दिलाई। सभी ने मोदी सरकार की गारंटी के वैन पर चल रहें कार्यक्रम को देखा और सुना। इस दौरान बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा, संकुल प्रभारी महेश कुमार आर्य, शिक्षक  नीरज श्रीवास्तव, शिक्षिका अलका यादव, डा. म अकबाल खान, सुपरवाइज़र गिरजेश कुमार, सीएचओ सपना मिश्रा, अंकिता सिंह, एएनएम बबिता, अमिता, कोटेदार पंकज श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि कलीम, चंद्रेश यादव, नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, संगिनी अर्चना मिश्रा, आशा  एंव आगंबाडी़ कार्यकत्री मौजूद रही। जब किनगर पंचायत रुपईडीहा के निधिनगर पोखरा स्थित अम्बेडकर पार्क में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में कैम्प लगाकर सभी विभागों के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आश्वस्त किया।इस अवसर पर नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य,चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ अश्विनी वैश्य,तहसीलदार प्रधुम्न पटेल ,नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी,नगर पंचायत रुपईडीहा के ई ओ रंगबहादुर सिंह,बाबू विजय कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से मोदी सरकार की गारंटी वाली वैन पर लगे स्क्रीन पर किया गया।कार्यक्रम में संजय वर्मा,अरविंद शुक्ला, विधायक रामनिवास वर्मा, देवेन्द्र पाठक,अंजनी मित्तल,ललित त्रिपाठी, शेर सिंह कसौधन,सहित नगर के 15 वार्डो के सभासद,सुपरवाइजर सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हमारा संकल्प भारत  विकसित की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम संचालक मनीष वैश्य देवेंद्र पाठक रतन अग्रवाल राजीव अग्रवाल दयाशंकर शुक्ल सैकड़ो गणमान्य लोग लोग मौजूद जूद रहे l

No comments: