बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर संकुल शिक्षकों की बैठक
विद्यालयी व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा
बहराइच। शिक्षा व्यवस्था पठन पाठन बच्चों की उपस्थिति व अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए शिक्षक शंकुल बैठक विकासखंड महसी के प्राथमिक विद्यालय धनौली में आयोजित की गई। अध्यक्षता संकुल शिक्षक जितेंद्र कुमार राम ने की। बैठक के दौरान विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई तथा पठन-पाठन का व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए । एमडीएम को लेकर चर्चा हुई जिसमें मीनू के अनुसार भोजन बनवाने तथा बच्चों को प्रबंध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में शासन की मनसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात की गई इस दौरान संकुल शिक्षक बृजेंद्र प्रताप सिंह विशाल पांडे पांच लाल यादव मौजूद रहे । जबकि न्याय पंचायत के अन्य शिक्षकों में अभिषेक प्रताप सैनी प्रधानाध्यापक मुरौवा बाजार शिवाकांत यादव धनौली शिक्षक राजेश खरवार तरुण शर्मा आशा देवी विष्णु प्रताप सिंह डा दिनेश कुमार सत्येंद्र पाठक बृजेश यादव पंकज कुमार वर्मा सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment