Breaking





Jan 25, 2024

पौष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया संगम त्रिमुहानी स्नान

पौष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया संगम त्रिमुहानी स्नान 

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पसका स्थित सरयू त्रिमुहानी घाट पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान किया। बताते चलें कि सूकर खेत पसका क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा पर्व पर भोर पहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरयू नदी के पावन तट पर लोंगो ने स्नान करने के पश्चात भगवान वाराह के दर्शन व परिक्रमा किया। वहीं बच्चे महिलाएं मेले का आनंद लेते हुये खूब जमकर खरीदारी की। मेले में आये हुए विभिन्न प्रकार के झूले,मौत का कुंआ सबसे ज्यादा आकर्षक रहा।साधु संतों एवं कल्पवासियों के द्वारा जगह जगह पर भण्डारा एवं प्रसाद की व्यवस्था रही है।
      वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत,उपजिलाधिकारी विशाल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय एवं पसका पुलिस चौकी इंचार्ज सोमप्रताप सिंह व दर्जनों उपनिरीक्षक समेत सैकड़ों महिला पुरूष आरक्षी,होमगार्ड्स, पीआरडी जवान मुस्तैद रहे।

No comments: