Breaking



Jan 31, 2024

एसपी ने जाँची न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था अधीनस्थ अधिकारियों को दिए व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश

 एसपी ने जाँची न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था 

अधीनस्थ अधिकारियों को दिए व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश

बहराइच । बुधवार को पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला अचानक जिला सत्र न्यायालय की सुरक्षा जांचने पहुंच गई।  सुरक्षा व्यवस्थाओं का उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया तथा  अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  निरीक्षण के दौरान न्यायालय परिसर मे लगे सीसीटीवी मानिटिरिंग रुम न्यायालय के चारों आजख्य द्वारों बैग स्कैनर मेटल डिटेक्टर गेट चेकिंग व सेशन हवलात की जांच की गयी तथा मानिटिरिंग रुम मे उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । न्यायालय के मुख्य द्वारो पर लगे सुरक्षा कर्मियों को चुस्त दुरुस्त ड्यूटी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये  व बैग स्कैनर  वहैड मेटेल डिटेक्टर गेट पर लगे ड्यूटीरत कर्मियों को परिसर मे आने जाने वाले लोगो की सघन चेकिंग व जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । एसपी द्वारा ड्यूटी पर मौजूद महिला आरक्षीगण को महिलाओं की बापर्दा चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  जिससे परिसर मे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो सके । सीसीटीवी मानिटिरिंग रुम पर लगे समस्त कर्मचारीगण को परिसर मे प्रवेश करने वाले आसामाजिक गतिविधियों वाले व्यक्तियों की विशेष निगरानी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । जिससे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मे कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके । इस दौरान न्यायालय सुरक्षा प्रभारी रामाशंकर यादव सहित भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा।

No comments: