गोण्डा– जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 1,01,000/- (एक लाख एक हजार रूपये) पीड़ितों के खातों में वापस करवाया गया।घटना का संक्षिप्त विवरणआवेदक 1.आलोक कुमार निवासी परसिया आज्ञाराम थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को एटीएम बदलकर रूपये 21700/- की निकासी हो जाने, 02. हरिगोविन्द यादव निवासी सिविल लाईन कोतवाली नगर गोण्डा के अगूठे का क्लोन बनाकर रूपये 10,000/- की निकासी हो जाने, 03.नीरज कुमार शर्मा ने फ्राड काल पर ओटीपी शेयर करने पर रूपये 9000/- की निकासी हो जाने, 04. रजा मोहम्मद निवासी कोतवाली नगर गोण्डा ने गलत खाते मे रुपये 5300/- की निकासी हो जाने व 05. सतीश गौड़ निवासी कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा गलत खाते मे रूपये 55,000/- रूपये की निकासी हो जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते पीडिंतों के रू0 1,01,000/- की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने-अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। पुलिस द्वारा जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।
No comments:
Post a Comment