गोण्डा–पिछले 15 दिन से शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन मैदान) में लगी मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी "खादी महोत्सव-2023" का गुरुवार को समापन हो गया। प्रदर्शनी का समापन सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा किया गया है। समापन कार्यक्रम में घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रतीक भूषण शरण सिंह विधायक सदर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया और आमजनों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।प्रदर्शनी में खादी के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था गांधी आश्रम के उद्यमियों द्वारा अधिक बिकी करने पर ग्रामोदय सेवा समिति सीतापुर को प्रथम पुरस्कार, सेवा निकेतन मानिकनगर दरगहिया गोरखपुर को द्वितीय पुरस्कार एवं जनपद गोण्डा के क्षेत्रीय गांधी आश्रम चौक गोण्डा को तृतीय पुरस्कार प्रदान कर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इसके साथ-साथ ग्रामोद्योगी उत्पादों की अधिक बिक्री करने हेतु उत्तराखण्ड के सुरेन्द्र पाल को प्रथम, मुजफ्फरनगर के अब्बास अंसारी को द्वितीय एवं रामपुर के मो० वसीम को तृतीय पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रदर्शनी अवधि में प्रतिदिन किये गये कार्यकम में विद्यालय के अध्यापक / अध्यापिका एवं छात्र/छात्रों को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रदर्शनी के समापन में मण्डल के परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में रिकार्ड 1.65 करोड़ की बिकी उद्यमियों द्वारा की गयी है। उद्यमियों द्वारा मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी में कुल 120 दुकाने लगायी गयी थी जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, कश्मीर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल जैसे अन्य प्रान्तों के उद्यमियों ने अपने स्टाल लगाये तथा अरगा ब्राण्ड से जुड़े लगभग 20 स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद के प्रदर्शन कर प्रचार-प्रसार करते हुए उत्पादों की बिकी की।
No comments:
Post a Comment