Breaking





Jan 25, 2024

सावधान : कोहरे की चादर से लिपटा प्रदेश, 56 जिलों में एलर्ट जारी,और बढ़ सकती है ठंड


लखनऊ - घने कोहरे की चादर से पूरा  प्रदेश लिपटा हुआ है ,बढ़ी ठंडक की वजह से प्रदेश के 56 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इनमें 18 जिलों में रेड अलर्ट, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट के खतरे का संकेत दिया गया है। मौसम विभाग  द्वारा जारी इस खबर के मुताबिक राज्य का 70% हिस्सा ठंड व शीतलहर के चपेट में है। ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों में गलन और ठिठुरन और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

 कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट वाले हैं ये जिले

लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गयाहै।


यहां दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर

मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

इसी तरह येलो अलर्ट भी है खतरनाक 

बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुछ जनपदों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

No comments: