Breaking








Jan 27, 2024

450 वर्षों की तपस्या व त्याग का परिणाम है अयोध्या में श्री राम मंदिर : डॉ प्रवीण तोगड़िया

 जिले के दौरे पर शेखदहीर पहुंचे, संगठन पदाधिकारी से की मुलाकात

बहराइच ।  अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष  व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व  अध्यक्ष तथा फायर ब्रांड  हिंदू नेता डॉ प्रवीण तोगड़िया शनिवार को जनपद पहुंचे।  वे शहर से सटे  शेखदहीर स्थित डॉक्टर उमेश सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां वह मात्र कुछ मिनट ही मीडिया से रूबरू हुए।  भोजन कर विश्राम किया । इसके पश्चात उनका काफिला अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गया । मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यह 450 वर्षों की तपस्या त्याग व बलिदान का परिणाम है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हो गया है।  प्रभु श्री राम अपने घर में पहुंच गए हैं। यह लाखों तपस्वियों की ही देन है।  उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण हर्ष का विषय है अब तक इसका पहले ही निर्माण हो जाना चाहिये। गौरतलब हो कि वह अपने कार्यक्रम के तहत कुछ विलम्ब से दोपहर 1:30 बजे शेख़दहीर पहुंचे ।  मात्र 2 मिनट मीडिया से रूबरू हुए। कार्यक्रम के दौरान डॉ उमेश सिंह को बहराइच जिला कार्याध्यक्ष बनाया गया ।इसके बाद अपने संगठन पदाधिकारियो से बात की तथा भोजन कर विश्राम किया तथा अगले गंतव्य को रवाना हो गये।  इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात व एलआईयू टीम अन्य पुलिसकर्मी उनकी मौजूदगी तक बने रहे।  उसके बाद उनका काफिला अगले गन्तव्य  की ओर रवाना हो गया। इस दौरान राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद संयुक्त संगठन मंत्री वेद प्रकाश सचान अवध प्रांत के सह संगठन मंत्री इंद्र बली सिंह देवीपाटन मंडल सह संगठन मंत्री शिवराम सिंह संत प्रांत उपाध्यक्ष डॉ रामपारस सिंह सुधांशु सिंह डॉ देवेंद्र कुमार उपाध्याय विष्णु प्रताप सिंह सभासद आशीष सिंह रवि प्रताप सिंह हनुमान प्रसाद शेखर सिंह रोशन लाल नाविक पुष्कर सिंह सहित भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: