बहराइच । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में रू. दस हज़ार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों यथा-रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेवलर, पैडी मल्टी क्राप थ्रेसर, कल्टीवेटर, हैरो, पावर टिलर, ट्रैक्टर माउण्टेन स्प्रेयर, कस्टम हायरिंग सेन्टर, आलू बोने की मशीन, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, चेपकटर मानव रहित, मिनी राइस मिल, स्ट्रारीपर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि के लिए विकास खण्ड चित्तौरा के लिए 11, पयागपुर के 08, हुजूरपुर के 20, विशेश्वरगंज के 09, तेजवापुर के 12, महसी के 12, शिवपुर के 06, नवाबगंज के 09, बलहा के 13, मिहींपुरवा के 16, रिसिया के 08, फखरपुर के 15, कैसरगंज के 07 तथा जरवल के 07 कुल 153 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया गया।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., सदस्य सचिव उप निदेशक कृशि टी.पी. शाही, संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मण्डल गोण्डा प्रेम कुमार ठाकुर, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश कुमार यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के डॉ. नीरज कुमार, प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ प्रतिनिधि लालता प्रसाद गुप्ता व अमित कुमार सिंह, प्रगतिशील कृषक राम प्रवेश मौर्या, रामफेर पाण्डेय, निरंजन लाल वर्मा, वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं श्रीमती मायादेवी मौजूद रहीं रहीं। समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ई-लाटरी के माध्यम से चयनित कृषकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग अपने मोबाइल में प्राप्त हुए मैसेज के अनुसार चयनित कृषि यंत्रों का क्रय कर कृषि विभाग के पोर्टल पर बिल अपलोड कर दें। डीएम ने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया कि बिल अपलोड करने वा़ले कृषकों का अधिकारियों की टीम से सत्यापन कराकर नियमानुसार अनुदान की धनराशि उनके खातों में हस्तान्तरित करा दी जाय। उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 153 के सापेक्ष पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के माध्यम से जिले के 692 कृषकों द्वारा आनलाइन बुकिंग की गई है।
No comments:
Post a Comment