Breaking



Jan 31, 2024

कैसरगंज: कोतवाल राजनाथ सिंह के नजरे निगरानी में पुलिस ने फर्जी लूट की खबर को 10 घंटे के अंदर कर दिया पर्दाफाश

कैसरगंज पुलिस ने फर्जी लूट की खबर को 10 घंटे के अंदर कर दिया पर्दाफाश



लूट की फर्जी खबर देने पर पुलिस ने लिया संज्ञान खबर निकली फर्जी



कैसरगंज बहराइच


लूट की फर्जी खबर देने पर पुलिस ने लिया संज्ञान कैसरगंज पुलिस ने महज़ 10 घंटे के अंदर 65000 हजार रूपया की फर्जी लूट की खबर सोशल मीडिया पर चलाने पर कैसरगंज पुलिस एक्शन में आई और हकीकत का पर्दाफाश कर दिया बताते चलें कि थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम नौगाईयां विवेक गुप्ता निवासी ने फर्जी लूट व कुछ मनचलों के बहकावे में आकर मनगढ़ाअंत कहानी बनाकर तहरीर दीया व सोशल मीडिया पर खबर भी चलाई गई कि 65000 हजार थाना कोतवाली के महज 1 किलोमीटर दूरी पर कोनारी बंगाला के निकट उनसे बदमाशों ने लूट लिया और बदमाशों का पीछा करने पर बदमाश भागने में सफल रहे लेकिन जब कैसरगंज पुलिस ने इसकी तहकीकात करना शुरू किया सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालाना शुरू किया तो हकीकत कुछ और ही निकला विवेक गुप्ता नौगाईयां ने बताया कि मैंने 30 जनवरी 2024 को बैंक से कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया पापा का पैसा था मुझसे कहीं वह खर्च हो गए तो पापा के डर की वजह से मैंने यह फर्जी एप्लीकेशन दिया और फर्जी खबरें चला वाई 

No comments: