Breaking





Dec 28, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी,

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

फखरपुर(बहराइच) सरकार की योजनाओं के संस्कृतिकरण के लिए आउटरीच गतविधियों के माध्यम से जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को शरदपारा गांव पहुंची। इस दौरान गांव में चौपाल आयोजित किया गया पूर्व मंत्री मुकुटविहारी वर्मा ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने नौनिहाल बच्चों को अन्नप्राशन कराया लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि पत्र,आवास,शौचालय के प्रमाण पत्र  वितरित किया। चौपाल मे सभी विभाग के स्टाल लगाया गया चौपाल में मुकुटविहारी वर्मा ने कहा कि देश विकास का नया कीर्तिमान बन रहा है। गांव से लेकर शहर तक एक सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है। किसानों के हित को देखते हुए उनके खाते में सम्मान निधि भेजने के साथ ही अब सुविधा और स्वास्थ्य जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाया जा रहा है।खंड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ भारत के गौरवशाली संस्कृति को सरकार संवारने का काम कर रही है।विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन लेकर निकली है। विकास के मुद्दों पर सरकार से बात कर रहे हैं। पीएम स्वानिधि योजना ,स्वच्छ भारत मिशन,अमृत योजना,की जानकारी लोगों को देने के लिए शिविर का आयोजन किया। मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि किसानों को कृषि यंत्र में मिलने वाली छूट की जानकारी होनी चाहिए जिससे  किसानों का उसका सीधा लाभ मिल सके इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. नरेन्द्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी सुभाष चंद्र मौर्य, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी जितेंद्र पाल,केके त्रिपाठी,पंचायत सचिव आशीष यादव,आदि मौजूद रहे।

No comments: