Breaking





Dec 27, 2023

आयोजित किसान गोष्ठी में धान बेचने वाले किसान हुए सम्मानित

 ब्लॉक क्षेत्र में सबसे ज़्यादा धान की खरीदारी नन्दवल समिति पर की गई 

144किसानों ने 12हजार 184 कुंटल धान की बिक्री की

गजाधरपुर/ बहराइच- फखरपुर ब्लॉक के साधन सहकारी समिति बिपैक्स द्वारा बुधवार किसान गोष्ठी आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह इस मौके परआए हुए किसानों का समिति बीपेक्स लिमिटेड अध्यक्ष पवन तिवारी व सचिव अजय प्रताप सिंह कार्यक्रम सयोंजक जितेंद्र वर्मा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया सबसे अच्छी धान की खरीदारी इस समिति पर की गई है  यह हमारे और आपके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है अब किसी को दूर फसल वचन नही जाना पड़ रहा है। सहकारिता विभाग में मौजूदा भाजपा सरकार ने नई जान डाल दी है।पूर्व सरकार में समितियां बंद होने के कगार पर थी मगर पूर्व स्वीकारता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा व केंद्रीय मंत्री अमित शाह के द्वारा जो समितियां को जीवन दान देकर पुनः शुरू किया है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है आज किसानों को हर तरह के सुख सुविधा समिति द्वारा मिल रही हैं किसानो धान गेहूं  बेचन के लिए दर भटकना नही पड़ रहा है।क्रेडिट कार्ड से लेकर दवा खाद हर चीज यहाँ उपलब्ध है।बेदोरा समिति सचिव भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा किसानों को समितियां से कर्ज लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी नंदवाल समिति सचिव अजय सिंह ने जर्जर समिति की बात ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह से कहीं और उसे दोबारा बनवाने के लिए कहां। किसान समिति पर ही धन बिक्री करें बाहर ना बेच कोई भी किसान अब दूर ना जाए खरीदारी अभी भी चल रही है कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जितेंद्र वर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन तिवारी ने की एवं मंच संचालन रामवचन सोनी द्वारा किया गया इस मौके पर आईपीएल बायलॉजिकल के टी एस एम कृपा शंकर मिश्रा, रावचन सोनी रियाज खा बद्री अवस्थी विकास चौधरी,रोमी मेहरोत्रा,भवानी  मिश्रा,दिनेश वर्मा,झगरू वर्मा,बैजनाथ अवस्थी,याकूब अली कलीम ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

No comments: