गोण्डा - उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तैनात अभय प्रताप यादव और उनके साथ मिशन शक्ति टीम भले ही परिवार से दूर हैं तो क्या हुआ,वह जहां भी हैं वहां लोगों खासकर कमजोर तबके के अध्ययनरत बच्चों के चेहरे की मुस्कान की वजह बन रहे हैं। अभय अजनबी नाम से मशहूर अभय प्रताप यादव और उनके सहयोगी कांस्टेबल प्रशांत त्रिपाठी का कहना है कि इस नववर्ष पर अगर हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाए, तो इससे बढ़कर हमारे लिए क्या हो सकता है। यह हमारा सौभाग्य है कि ऐसे नेक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु ईश्वर ने हमें साधन के रूप में चुना है।
समाज में एक ऐसा वर्ग ज़रूर होता है जो मूलभूत सुविधाओं की ऊहापोह में शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित रह जाता है । यह समाज प्रखर तो बहुत है किंतु आर्थिक कमजोरी या किसी अन्य दुश्वारियों के चलते आगे नहीं बढ़ पता है, उनका कहना है कि चूँकि हम भी जीवन के ऐसे पड़ाव से होकर गुजरे हैं तो हमें भी इसका एहसास हर क्षण रहता है।
हम स्वयं भी ऐसे समाज का सहारा बन सके इससे बेहतर हमारे लिये और कुछ नहीं हो सकता । अभियान के इसी क्रम में नववर्ष के एक दिन पहले कांस्टेबल अभय प्रताप यादव,प्रशांत त्रिपाठी और नीतू यादव द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत आदमपुर (घरकनपुरवा) में छोटे बच्चों से संवाद स्थापित किया और उन्हें पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा ज़रूरत मंद बच्चों को कॉपी, किताब सहित पाठ्य सामग्री भी वितरित कर उनका हौसला अफजाई किया गया। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।
"होली, ईद, दीवाली में, मैं राखी-बैसाखी हूँ |
साधारण कोई वस्त्र नहीं, मैं प्यार बांटती खाकी हूॅं।।"
No comments:
Post a Comment